बेमिसाल फीचर्स के साथ Punch की महफ़िल लूटने आई न्यू मॉडल Maruti Swift Car, देखें ऑन रोड कीमत और हाइटेक फीचर्स
Maruti Swift New Model Car: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों Maruti Swift की New Model Car भारतीय बाजारों में दस्तक दे चुकी है जिसकी पूरी स्पेसिफिकेशंस फीचर्स और कीमत की जानकारी में डिटेल में बताएंगे ।
दोस्तों भारतीय बाजारों में लॉन्च भी इस न्यू मॉडल कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है और यह फोर व्हीलर 25.75 किलोमीटर पर लीटर की तगड़ी माइलेज देती है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस न्यू मॉडल फोर व्हीलर में 1197 सीसी का 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है जो 80.86 bhp का पावर 5700 आरपीएम पर तथा 111.7 Nm का टॉर्क 4300 आरपीएम पर उत्पन्न करने का क्षमता रखता है ।
इसी के साथ इस न्यू मॉडल फोर व्हीलर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है और इस के साथ फोर व्हीलर में आपको सेफ्टी फीचर्स 5 स्टार रेटिंग के साथ दिया जाएगा ।
दोस्तों अगर आप मारुति स्विफ्ट कि ये न्यू मॉडल कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इस फोर व्हीलर में और भी कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दिए गए हैं ।
इसके अलावा इस फोर व्हीलर के ऑन रोड प्राइस और एक्स शोरूम प्राइस की भी संपूर्ण जानकारी नीचे डिटेल में दिया गया है इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी निर्देश को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें ।
Maruti Swift New Model Car – Highlights
Four Wheeler Name | Maruti Swift Car |
Mileage | 25.75 Kmpl |
Fuel Tank Capacity | 37 L |
Engine | 1197 cc |
Power | 80.46 bhp |
Top Speed | 165 Kmph |
Brakes | Disc & Drum |
Tyres | Tubless |
Fuel Type | Petrol |
Length | 3860 mm |
Maruti Swift New Model Car Full Specifications And Features
Engine And Power : Maruti Swift की इस न्यू मॉडल फोर व्हीलर में 1197 सीसी का 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा जो 80.46 bhp का पावर 5700 आरपीएम पर तथा 111.7 Nm का टॉर्क 4300 आरपीएम पर उत्पन्न करने का क्षमता रखता है ।
Brakes And Tyres : इस दमदार इंजन वाले फोर व्हीलर में ट्यूबलेस टायर दिया गया है जिसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है ।
Safety Features : इस न्यू मॉडल फोर व्हीलर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, 6 एयरबैग्स, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयर बैग, सीट बेल्ट वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं ।
Mileage And Performance : मारुति स्विफ्ट की यह फोर व्हीलर 25.75 किलोमीटर पर लीटर की शानदार माइलेज देती है जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है ।
Chassis And Dimensions : दोस्तों इस फोर व्हीलर में दमदार चेचिस दिया गया है और इस फोर व्हीलर की कुल लंबाई 3860 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1520 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm और व्हीलबेस 2450 mm दिया गया है ।
Other Features : इसके अलावा इस न्यू मॉडल फोर व्हीलर में Live Location, Over the air Updates, Google/Alexa Connectivity, Over Speeding Alert, Smartwatch App, Valet Mode, Remote Door Lock/Unlock, Geo Fence Alert आदि फीचर्स दिए गए हैं ।
Maruti Swift New Model Car Price in India
वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में Maruti Swift New Model Car की कीमत इसके अलग-अलग कलर वेरिएंट और शहरों में अलग-अलग हो सकती है ।
हालांकि वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में इस फोर व्हीलर की कीमत ₹6 लाख 49 हजार से शुरू हो जाती है वहीं इस फोर व्हीलर की टॉप मॉडल के लिए आपको ₹9 लाख 60 हजार के आसपास देने होंगे ।
अगर आप इस फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं और वर्तमान में आपके पास इस फोर व्हीलर को खरीदने के लिए उपयुक्त पैसे नहीं है तो आप ₹16,627 रुपए प्रति महीने की EMI पर आसानी से खरीद सकते हैं ।
Join Telegram Group | Join Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Sabse Sasta Car | Click Here |
Home Page | Click Here |
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Rojgarhelp24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।