KPSC Group C Recruitment 2024: Vacancies 486, Eligibility, Fee, Online Apply
KPSC Group C Recruitment 2024 : कर्नाटक सरकार ने विभिन्न विभागों में ग्रुप सी (RPC/HK) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना KPSC आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी गई है । जो उम्मीदवार भारती के लिए निकल गए पद पर नियुक्त होने के लिए इच्छुक और पात्र हैं वह 28 May 2024 को या उससे पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं ।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को यह जानना जरूरी है कि विभिन्न ग्रुप सी पदों जैसे : लाइब्रेरियन, औद्योगिक विस्तार अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सहायक लाइब्रेरियन, कनिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, जल आपूर्तिकर्ता आदि के विज्ञापन KPSC द्वारा RPC और HK के लिए आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक कर दिया है । उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://kpsc.kar.nic.in/ पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।
KPSC Group C Recruitment 2024 Overview
Name of Article | KPSC Group C Recruitment 2024 |
Category | Latest Recruitment |
Organization | Karnataka Public Service Commission (KPSC) |
Post Name | Librarian, Industrial Extension Officer, Junior Engineer etc. |
Total Vacancies | 486 |
Eligibility | Below Degree : Diploma or SSLC With ITI, With Degree : Degree |
Age Limit | Minimum 18 Years, Maximum 35 (General), 38 (Category 2A, 2B, 3A and 3B), 40 (SC/ST/Category-1/PWD) : Exempt |
Online Application Start Date | 29 April 2024 |
Online Application Last Date | 28 May 2024 |
Official Website | https://kpsc.kar.nic.in/ |
KPSC Group C Recruitment 2024
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इसने आर्टिकल में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को KPSC Group C Recruitment 2024 के बारे में विस्तार पूर्व के जानकारी देंगे, जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा ।
नीचे दिए गए डिग्री और डिग्री के साथ ग्रुप सी (RPC/HK) के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 29 अप्रैल 2024 से उपलब्ध है, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लिंक 28 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव रहेगा । यानी की उम्मीदवार को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 28 मई 2024 तक का समय है ।
KPSC Group C Notification 2024
KPSC द्वारा कर्नाटक सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी (RPK/HK) पदों के लिए भर्ती की घोषणा कर दी गई है । पदों में लाइब्रेरियन औद्योगिक विस्तार अधिकारी कनिष्ठ अभियंता और भी बहुत कुछ शामिल है । भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार 29 अप्रैल से 28 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
With Degree :-
- विभिन्न विभागों में डिग्री योग्यता वाले विभिन्न ग्रुप सी (RPC) के पदों के लिए अधिसूचना – Click Here
- विभिन्न विभागों में डिग्री योग्यता वाले विभिन्न ग्रुप सी (HK) के पदों के लिए अधिसूचना – Click Here
Below Degree :-
- विभिन्न विभागों में निम्न डिग्री योग्यता वाले विभिन्न ग्रुप सी (RPC) के पदों के लिए अधिसूचना – Click Here
- विभिन्न विभागों में निम्न डिग्री योग्यता वाले विभिन्न ग्रुप सी (HK) के पदों के लिए अधिसूचना – Click Here
KPSC Group C Vacancy 2024
डिग्री से नीचे और डिग्री योग्यता वाले ग्रुप सी (RPC/HK) पदों के लिए कुल 486 रिक्तियां है । उम्मीदवार इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए तालिका को देखें :-
Specific | Below Degree | With Degree |
RPC | 313 | 97 |
HK | 60 | 16 |
Total | 373 | 113 |
KPSC Group C Recruitment 2024 Eligibility Criteria
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कुछ आवश्यक पत्रताएं पूरी करनी होगी जो कि इस प्रकार से है :-
Education Qualification :-
- ग्रुप सी (RPC/HK) (Below Degree) : उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) व्यापार प्रमाण के साथ एसएसएलसी (माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र) होना आवश्यक है ।
- ग्रुप सी (RPC/HK) (With Degree) : उम्मीदवार के पास या तो किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या विज्ञान, वाणिज्य बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए ।
Age Limit :-
ग्रुप सी (RPC/HK) (Below Degree and With Degree) : आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए सामान्य उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए । Category 2A, 2B, 3A, and 3B के लिए 38 वर्ष और SC/ST Category – 1 की उम्मीदवार के लिए 40 वर्ष है ।
उम्मीदवार जारी की गई भर्ती के पदों पर आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को जरूर पढ़ें ।
KPSC Group C Recruitment 2024 Application Fee
KPSC Group C (RPC/HK) Bharti के लिए डिग्री से नीचे और डिग्री अस्तर के पदों के लिए आवेदन शुल्क श्रेणियां के आधार पर अलग-अलग होता है । जनरल कैटेगरी को आवेदन शुल्क का भुगतान आवश्यक है । 600/-, जबकि, Category 2A, 2B, 3A, and 3B उम्मीदवारों को रुपए का भुगतान करना होगा । 300/- भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन शुल्क लिया जाता है । 50/- जबकि SC/ST, Category – 1 और PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई है ।
Candidate Category | Application Fee |
General | ₹600/- |
Categories 2A, 2B, 3A and 3B | ₹300/- |
Ex-Serviceman | ₹50/- |
SC/ST/Category-1/PWD | Exempted |
How to Apply Online for KPSC Group C Recruitment 2024
उम्मीदवार को इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार है :-
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://kpsc.kar.nic.in/ पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको KPSC Group C Recruitment 2024 के Link को ढूंढ कर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करना होगा ।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका उपयोग करके लॉगिन करना होगा ।
- लोगिन करने के बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश आएगा जिसको ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसको ध्यान पूर्वक भरना होगा ।
- आवेदन फार्म में अपना व्यक्तिगत विवरण शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण दर्ज करना होगा ।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
- और इसके बाद में आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Some Important Link
KPSC Group C Recruitment 2024 Apply Online | Click Here |
Join Our Telegram Chanel | Join Now |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
kpsc recruitment 2024,kpsc group c recruitment 2024,kpsc recruitment 2024 notification,kpsc recruitment 2024 in kannada,kpsc recruitment 2024 how to apply,kpsc new recruitment 2024,pdo recruitment 2024 karnataka,kpsc recruitment in various departments 2024,pdo recruitment 2024,pdo recruitment 2024 apply online,how to apply for kpsc recruitment 2024,kpsc group b recruitment 2024,how to apply pdo recruitment 2024 karnataka,kpsc group c notification 2024