Mahindra ने लॉन्च किया 2024 मॉडल XUV 700, मिलेगा 5 Star सेफ्टी फीचर्स रेटिंग के साथ 7 सीटर Car, देखें कीमत और हाइटेक फीचर्स
Mahindra XUV 700: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों Mahindra कंपनी ने वर्ष 2024 में अपना लेटेस्ट फोर व्हीलर XUV 700 भारतीय बाजारों में हाल ही में लॉन्च हो चुका है जिसकी स्पेसिफिकेशंस फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी नीचे डिटेल में बताएंगे ।
महिंद्रा कंपनी के इस फोर व्हीलर में 2198 सीसी का 4 सीलिंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है जो 182.38 bhp का पावर 3500 RPM पर तथा 450 Nm का टॉर्क 2800 RPM पर उत्पन्न करता है ।
इस नई और तगड़ा इंजन वाला फोर व्हीलर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जिसकी टॉप स्पीड 162.41 km/h है ।
महिंद्रा के इस लेटेस्ट फोर व्हीलर में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है और यह फोर व्हीलर 16.57 किलोमीटर पर लीटर की शानदार माइलेज देती है ।
अगर आप महिंद्रा के इस फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस महिंद्रा कंपनी के न्यू फोर व्हीलर में और भी कई सारे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे बता दिया गया है ।
इसके अलावा इस फोर व्हीलर की भारतीय बाजार में वर्तमान समय में एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस की जानकारी भी नीचे डिटेल में दी गई है ।
Mahindra XUV 700 Car – Highlights
Four Wheeler Name | Mahindra XUV 700 Car |
Mileage | 16.57 Kmpl |
Fuel Tank Capacity | 60 L |
Engine | 2198 cc |
Power | 182.38 bhp |
Top Speed | 162.41 Km/h |
Brakes | Disc |
Tyres | Tubless |
Fuel Type | Diesel & Petrol |
Length | 4695 mm |
Mahindra XUV 700 Car Full Specifications And Features
Engine And Power : महिंद्रा के इस तगड़ा फोर व्हीलर में 2198 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है जो 182.38 bhp का पावर 3500 RPM पर तथा 450 Nm का टॉर्क 2800 RPM पर उत्पन्न करता है ।
Tyres And Brakes : महिंद्रा कंपनी की फोर व्हीलर में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है जिसके अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है ।
Safety Features : इस न्यू फीचर्स वाले फोर व्हीलर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 7 एयरबैग्स (ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग फ्रंट, सर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, टायर प्रेशर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स ) दिए गए हैं ।
Chassis And Dimensions : Mahindra XUV 700 में दमदार चेसिस दिया गया है और इस फोर व्हीलर की कुल लंबाई 4695 mm, चौड़ाई 1890 mm, ऊंचाई 1755 mm और व्हीलबेस 2829 mm दिया गया है ।
Mileage And Performance : महिंद्रा के इस न्यू मॉडल कार 16.57 किलोमीटर पर लीटर की शानदार माइलेज और इस फोर व्हीलर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर दिया गया है जिसकी टॉप स्पीड 162.41 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Other Features : महिंद्रा के इस फोर व्हीलर में कुछ एडवांस्ड फीचर्स electronic smart door handles, air dam, Roof lamp for first and second raw, LED clear view headlamps with auto booster, diamond cut alloy, front and rear LED sequential turn indicator मौजूद है ।
Mahindra XUV 700 Car Price in India
वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में महिंद्रा कंपनी के XUV 700 Car की एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस फोर व्हीलर के अलग-अलग कलर वेरिएंट और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है ।
हालांकि महिंद्रा कंपनी की या फोर व्हीलर की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होती है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 26 लाख 99 हजार रुपए तक जाती है ।
इसके अलावा अगर आप इस फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं और आपके पास उपयुक्त पैसे नहीं है तो ऐसे में आप सभी ₹37,194 रुपए प्रति महीने की EMI पर आसानी से खरीद सकते हैं ।
Join Telegram Group | Join Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Sabse Sasta Car | Click Here |
Home Page | Click Here |
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Rojgarhelp24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।