PGIMER BSc Nursing 2024: Form, Eligibility Criteria, Application Fee, Total Seat, Apply Online
PGIMER BSc Nursing 2024 : वर्ष 2024 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) प्रवेश आवेदन में में जारी किया जाएगा जिसमें मैं और जून के बीच चार सप्ताह तक आवेदन करने हेतु विंडो खुली रहेगी । सभी इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने का लिंक तक पहुंच सकते हैं । इसके लिए उम्मीदवार को पात्रता मानदंड में निर्दिष्ट विषयों के साथ है स्कूल पूरा करना और न्यूनतम 50% कुल अंक के साथ 17 से 25 वर्ष की आयु की आवश्यकता होनी चाहिए ।
आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है जिसमें डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है । PGIMER BSc Nursing Entrance Exam अगस्त 2024 में होने की संभावना है जिसमें 90 मिनट की अवधि और कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण प्रारूप होगा । उम्मीदवारों को परीक्षा संपन्न करने हेतु परीक्षा के दिन अपना हॉल टिकट और एक वेद फोटो आईडी ले जाना होगा ।
PGIMER BSc Nursing 2024 Overview
Name of Article | PGIMER BSc Nursing 2024 |
Category | Education |
Exam Name | PGIMER BSc Nursing Entrance Exam 2024 |
Application Period | May – June 2024 |
Payment Methods | Debit Card, Credit Card, NET Banking |
Exam Date | August 2024 |
Exam Duration | 1.5 Hours |
Official Website | https://pgimer.edu.in/ |
PGIMER BSc Nursing 2024
इस परीक्षा पैटर्न में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा और गलत उत्तरों के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे । आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को “प्रवेश” अनुभाग के अंतर्गत PGIMER चंडीगढ़ वेबसाइट पर दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ाने के लिए “बीएससी नर्सिंग” विकल्प का चयन करना होगा ।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को PGIMER BSc Nursing 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताएंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा ।
PGIMER BSc Nursing 2024 Important Dates
Events | Dates |
Start Date of Registration | June 2024 |
Last Date of Registration | June 2024 |
Last Date to Pay Application Fee | June 2024 |
Availability of the Admit Card | July 2024 |
PGIMER B.Sc Nursing (CBT) Entrance Exam | August 2024 |
Result Release Date | August 2024 |
Counselling Start Date | Last Week of August 2024 |
PGIMER BSc Nursing 2024 Eligibility Criteria
PGIMER बीएससी नर्सिंग के लिए कुछ पात्रता मानदंड की आवश्यकता है होगी जो कि, इस प्रकार से है :-
Educational Qualification :
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से मुख्य विषयों के प्रारूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10+2 परीक्षाएं उत्तीर्ण होना चाहिए ।
Age Limit :
- एडमिशन के समय उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए ।
- एडमिशन की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए तो ही उम्मीदवार एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे ।
Eligibility Criteria for Post Basic B.Sc Nursing Admission
Educational Qualification :
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्तबोर्ड से 10+2+3 शैक्षणिक योग्यता के तहत 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए ।
Age Limit :
उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
Work Experience :
- RN/RM के रूप में पंजीकृत होने की आवश्यकता है ।
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल या संस्थान में नर्सिंग में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए ।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा SC/ST/OBC जैसी विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आरक्षण नीति निर्धारित की गई है ।
Eligibility Criteria for Foreign Nationals
- The candidate will also have to submit the application form along with the approval from the Ministry of Health and Family Welfare and Government of India, New Delhi.
- Must have registration approval document issued by Indian Nursing Council, New Delhi.
- Eligibility certificate must be obtained from the Registrar of PGIMER Chandigarh and should be submitted along with the application form at the time of admission.
PGIMER BSc Nursing 2024 Application Fee
Category | Amount |
General, OBC | ₹1500 /- |
ST/SC | ₹1200/- |
PwD | No. |
PGIMER BSc Nursing 2024 Exam Pattern
Events | Details |
Examination Mode | Computer Based Test (CBT) |
Exam Duration | 1.5 Hours |
Timing | 9 AM – 10:30 AM |
Question Type | Multiple Choice Question |
Language | English |
No. of Question | 100 |
Total Marks | 100 |
Marking Scheme |
|
Required Documents for PGIMER BSc Nursing 2024
PGIMER बीएससी नर्सिंग 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से है :-
- Valid email ID,
- Registered mobile number,
- Date of birth certificate,
- Class 10th and 12th marksheets,
- Passing certificate of higher secondary level,
- Migration certificate,
- Aadhar Card/Pan Card/Voter ID Card/Passport/Ration Card,
- Caste Certificate and
- PwD Certificate etc.
Step to Apply for PGIMER BSc Nursing 2024
PGIMER चंडीगढ़ ने आवेदन फार्म अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है । आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन की कैटेगरी में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है । PGIMER बीएससी नर्सिंग में आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताए गए हैं जो कि, इस प्रकार से है :-
- इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले PGIMER के आधिकारिक वेबसाइट https://pgimer.edu.in/ पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अधिसूचना बार में “PGIMER B.Sc Nursing Application Form” के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम और संपर्क जानकारी (पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी और अन्य प्रासंगिक विवरण) दर्ज करना होगा ।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार को पंजीकृत फोन नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्तहोगा ।
- उम्मीदवार को दिए गए लोगों क्रेडेंशियल का उपयोग करके लोगों करना होगा और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
- आवेदन करने के साथ छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान समय से पहले करना होगा अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी प्रदान करनी होगी और उस पर हस्ताक्षर करना होगा ।
- फॉर्म भरने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें ।
Some Important Link
PGIMER BSc Nursing 2024 | Click Here |
Join Our Telegram Chanel | Join Now |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
pgi chandigarh bsc nursing 2024 exam date,pgi chandigarh bsc nursing 2024 age limit,pgi chandigarh bsc nursing 2024 eligibility,pgi chandigarh bsc nursing 2024 latest update,pgi chandigarh bsc nursing exam date 2024,pgi chandigarh bsc nursing application form 2024,bsc nursing 2024,pgi chandigarh bsc nursing 2024 registration process,pgimer nursing 2024,army bsc nursing 2024,aiims nursing 2024 date,pgimer admission bsc nursing 2023,pgimer nursing 2024 forms