Sainik School 2nd Round Counselling Schedule 2024: Registration, Seat Allotment Date, Check step to download
Sainik School 2nd Round Counselling Schedule 2024 : यदि आप अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 में किए थे । जिसमें से बहुत सारे छात्र छात्राएं पास हो चुके हैं और Sainik School 1st Round e Counselling के लिए Seat Allotment Round 1 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है । जितने भी छात्र-छात्राएं सैनिक स्कूल की काउंसलिंग के प्रथम चरण में नाम नहीं आया है । तो ऐसे में आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विभाग द्वारा सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने हेतु 2nd Round Counselling Schedule बहुत ही जल्द जारी करेगी ।
सैनिक स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया अभी भी जारी है अधिकारियों ने हाल ही में पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त की है । ऐसे में विद्यार्थी और सैनिक स्कूल सेकंड राउंड काउंसलिंग शेड्यूल के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । आप सभी विद्यार्थी के लिए खुशी की खबर यह है कि दूसरे चरण के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है । उम्मीद है की अधिकारी द्वारा सैनिक स्कूल दूसरे चरण की काउंसलिंग अनुसूची जारी करेंगे ।
Sainik School 2nd Round Counselling Schedule 2024 अप्रैल 2024 में ही जारी करने की संभावना है ऐसे में यदि आप सैनिक स्कूल ई काउंसलिंग 2nd Round के Schedule जारी करने का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं इसलिए आप सभी विद्यार्थी जो 2nd Round Counselling Schedule का इंतजार कर रहे हैं वह सभी नीचे दिए गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें ।
Sainik School 2nd Round Counselling Schedule 2024 Overview
Name of Article | Sainik School 2nd Round Counselling Schedule 2024 |
Category | Education |
School Name | Sainik School |
Class | 6th & 9th |
2nd Round counselling schedule availability status | Available Soon |
2nd Round counselling schedule availability Mode | Online Mode |
Location | All India Sainik School |
Official Website | https://pesa.ncog.gov.in/ |
Sainik School 2nd Round Counselling Schedule 2024 Full Details
सैनिक स्कूल सेकंड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित कर रही है । काउंसलिंग शेड्यूल दो से अधिक राउंड के लिए भी जारी किया जा सकता है । सैनिक स्कूल 2nd Round Counselling Schedule आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी ।
जैसे ही विभाग द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेंगे । जारी करने के तुरंत बाद हमारे इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया जाएगा या फिर काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने की खबर आप तक पहुंचा दी जाएगी ।
Sainik School 2nd Round Counselling Schedule
सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने हेतु प्रत्येक राउंड के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी करते हैं । आप सभी स्टूडेंट इस बात पर ध्यान दें की सैनिक स्कूल सेकंड राउंड की काउंसलिंग अनुसूची अभी तक जारी नहीं की गई है । सैनिक स्कूल सेकंड राउंड काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु नीचे टेबल के द्वारा समझाया गया है :-
Evant | Round-1 | Round-2 |
Registration process commencement | 15 March 2024 | Available Soon |
Last Date Of Registration Process | 31 March 2024 | Available Soon |
Choice Filling Process Timeline | 15 -31 March 2024 | Available Soon |
Issuance of seat allocation result | 6 April 2024 | Available Soon |
Last Date to accept allotted seats | 10 April 2024 | Available Soon |
Commencement of the document verification process | 15 April 2024 | Available Soon |
Last date of the document verification process | 27 April 2024 | Available Soon |
How to apply for Sainik School Counselling
सैनिक स्कूल 2nd Round e Counselling में आवेदन के लिए नीचे महत्वपूर्ण स्टेप्स बताए गए हैं जिसे फॉलो करके विद्यार्थी सेकंड राउंड के लिए ई काउंसलिंग करवा सकते हैं :-
- सैनिक स्कूल सेकंड राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pesa.ncog.gov.in/ पर जाना होगा ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा और कैंडिडेट्स कॉर्नर अनुभाग का पता लगाना होगा ।
- इसके बाद प्रक्रिया में आगे बढ़ाने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को ढूंढना होगा और उसे पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- और इसके बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- सबमिट करने के कुछ सेकेंड बाद संबंधित उम्मीदवार का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा ।
- इसके अलावा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण लिंक पर टाइप करना होगा और एक फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
- जिसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी और विवरण को दर्ज करना होगा ।
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद भीम के लिए आगे बढ़ें ।
- साथ ही बाकी विवरण भी उपलब्ध करने और सबमिट कर दें ।
Sainik School Counselling Process
सैनिक स्कूल की काउंसलिंग प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे पढ़कर आप सभी आसानी से काउंसलिंग कर सकते हैं :-
Registration : सैनिक स्कूल में काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहले चरण पंजीकरण है । जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा वह रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे । पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी । विभाग द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया सीमित समय के लिए आयोजित की जाएगी ।
Choice Filling Process : रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद अगले चरण Choice Filling का होगा । विकल्प भरने की प्रक्रिया के तहत छात्रों को स्कूल की प्राथमिकता करते क्रम में बनानी होगी । विकल्प भरने की प्रक्रिया करना अनिवार्य है ।
Seat Allotment Result : अधिकारी इस आवेदन को ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करेंगे । जिसकी कुछ समय बाद प्राधिकरण आवंटन परिणाम तैयार करेगा और उसे छात्रों के लिए जारी करेगा । आवंटन परिणाम के माध्यम से पाठकों को आवंटित विद्यालय एवं अन्य की जानकारी प्राप्त होगी ।
Document Verification Process : सीट एलॉटमेंट परिणाम घोषित होने के बाद अधिकारी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का संचालन करेंगे । यदि कोई छात्र अपने शिक्षित स्कूल में नहीं पहुंच पाता है तो उसे अगले आमंत्रण परिणाम की घोषणा की प्रतीक्षा करनी चाहिए ।
Some Important Link
Sainik School 2nd Round Counselling Result 2024 | Click Here |
Telegram Group | Join Now |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
sainik school e counselling 2024,new sainik school e counselling 2024,new sainik school e counselling,sainik school e counselling,sainik school,sainik school e counselling 2024 round 2,sainik school e counselling round 2 2024,sainik school e counselling 2024 2 round,sainik school e counselling 2 round 2024,sainik school e counselling 2024 round 1,sainik school 2024 e counselling round 2 date,aissee e counselling 2024,sainik school result